नास
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादननास ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ नासा]
१. वह द्रव्य जो नाक में डाला जाय । वह औषध जो नाक से सुरकी या सूँधी जाय । क्रि॰ प्र॰—लेना ।
२. सुँघनी ।
३. नासिका । नाक (बोलचाल) ।
नास पु † ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ नाश] नाश । उ॰—चढयौ कोप आँमावती भूप ऐसे । कढयौ दैत्य के नास जंभारि जैसे ।— सुजान॰, पृ॰ २९ ।