प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

नायकी संज्ञा पुं॰ [सं॰] एक राग का नाम ।

नायकी कान्हड़ा संज्ञा पुं॰ [सं॰ नायकी + हिं॰ कान्हड़ा] एक राग, जिसमें सब कोमल स्वर लगते हैं ।

नायकी मल्लार संज्ञा पुं॰ [सं॰ नायक + मल्लार] संपूर्ण जाति का एक रोग जिसमें सब शुद्ध स्वर लगते हैं ।