हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

नामकर्म संज्ञा पुं॰ [सं॰ नामकर्मन्]

१. नामकरण संस्कार ।

२. जैन शास्त्रनुसार कर्म का वह भेद जिससे जीव गति और जाति आदि पर्यायों का अनुभव करता है । विशेष—नामकर्म ३४ प्रकार के माने गए हैं—जैसे नरक गति, तिर्यक्, गति, द्विंद्रिय जाति, चतुर्रिद्रिय जाति, अस्थिर, शुभ, अशुभ, स्थावर, सूक्ष्म इत्यादि ।