प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

नापना क्रि॰ स॰ [सं॰ मापन]

१. किसी वस्तु का विस्तार इस प्रकार निर्धारित करना कि वह एक नियत विस्तार का कितना गुना है । किसी वस्तु की लंबाई, चौड़ाई, ऊँचाई वा गहराई कितनी है, यह निश्चित करना । लंबाई, चौडाई आदि की परीक्षा करना । मापना । आयत परिमाण निर्दिष्ट करना । संयो॰ क्रि॰—डालना ।—देना ।—लेना । मुहा॰—सिर नापना = सिर काटना ।

२. अंदाज करना । कोई वस्तु कितनी है इसका पता लगाना । जैसे, दुध नापना, शराब नापना ।