हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

नादिया संज्ञा पुं॰ [सं॰ नन्दी]

१. नंदी ।

२. वह बैल जिसे जोगी लेकर भीख माँगते हैं । विशेष— ऐसे बैलों को कोई न कोई अंग अधिक (जैसे टाँग) रहता है जिससे लोगों को कुतूहल होता है ।