हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

नादार वि॰ [फा॰]

१. जो अपने पास कुछ न रखता हो । जिसके पास कुछ न हो । अकिंचन । निर्धन । कंगाल । उ॰— बाद अज जिके कल्बी लेवे दिल में मखफी बूझ । जिन ताकूँ नादार झंकारे तो मजिल मलकूत तूज ।—दक्खिनी, पृ॰ ५६ ।

२. गंजीफे के खेल में बिना रंग या मीर की बाजी ।