नागौर
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादननागौर ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ नब + नगर] मारवाड़ के अंतर्गत एक नगर जो गायों और बैलों के लिये भारतवर्ष भर में प्रसिद्ध है । विशेष— ऐसी जनश्रुति है कि दिल्ली के अंतिम हिंदू सम्राट् महाराज पृथ्वीराज ने कोई ऐसा स्थान ढूँढ़ने की आज्ञा दी जो गोपोषण के लिये सबसे अनुकूल हो । लोग चारों ओर छूटे । उनमें से एक ने जंगल में देखा कि तुरंत की ब्याई हुई गाय अपने बछडे़ की रक्षा एक बाध से कर रही है । बाध बहुत जोर से मारता है पर गाय उसे सींगो से मार मारकर हटा देती है । महाराज के यहाँ जब यह समाचार पहुँचा तब उन्होंने उसी जंगल को पसंद किया और वहाँ नागौर या नवनगर नाम का नगर और गढ़ बनवाया ।
नागौर ^२ वि॰ [हिं॰ नागौर] [वि॰ स्त्री॰ नागौरी] नागौर का, अच्छी जाति का (बैल, गाय, बछड़ा आदि) ।