नागरिक
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादननागरिक ^१ वि॰ [सं॰]
१. जिसे लोकतंत्र, जनतंत्र, प्रजातंत्रात्मक आदि पद्धति द्वारा शासित राष्ट्रों कै सामान्य निर्वाचनों में मतदान का अधिकार प्राप्त हो ।
२. नगर संबंधी ।
३. नगर का ।
४. नगर में रहनेवाला । शहराती ।
५. चतुर । सभ्य । दे॰ 'नागरक' ।
नागरिक ^२ संज्ञा पुं॰
१. लोकतंत्रात्मक आदि पद्धति द्वारा शासित राष्ट्र का वह निवासी जिसे सामान्य निर्वाचन आदि में मताधिकार प्राप्त हो ।
२. नगरनिवासी । शहर का रहनेवाला आदमी । दे॰ 'नागरक' ।