प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

नाकाबंदी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ नाका + फा॰ बंदी]

१. प्रवेश- द्वार का अवरोध । किसी रास्ते से कहीं जाने या घुसने की रुकावट ।

२. फाटक आदि का छेंका जाना ।

नाकाबंदी ^२ संज्ञा पुं॰

१. वह सिपाही जो फाटक या नाके पर पहरे के लिये खडा किया गया हो ।

१. सिपाही । कांस्टेबिल । चौकीदार । पहरेदार ।