नसतालीक संज्ञा पुं॰ [अ॰ नस्तालीक] १. फारसी या अरबी लिपि लिखने का वह ढंग जिसमें अक्षर खूब साफ और सुंदर होते हैं । 'घसीट' या 'शिकस्त' का उलटा । २. वह जिसका रंग ढंग बहुत अच्छा और सुंदर हो । सभ्य या शिष्ट व्यक्ति ।