हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

नरहर ^१ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰ अथवा सं॰ नलक + हिं॰ हड़ या हर] पैर की वह हड्डी जो पिंडली के ऊपर होती है ।

नरहर पु ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ नरहरि] दे॰ 'नरहरि' । उ॰—नरहर समरतां नह बीते नाणों, लवसूँ तिको न लेवै ।—रघु॰ रू॰, पृ॰ २७ ।