नरद
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादननरद ^१ संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰नर्द]
१. चौसर खेलने की गोटी । उ॰— तुरत डारिये मार नरद कच्ची करि दीजै ।—गिरधर (शब्द॰) ।
२. एक पौधा जिसके फुलों का अरक खींचा जाता है और जिसकी पत्तियाँ मसाले के काम में आती हैं ।
नरद ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ नर्द्द] शब्द । ध्वनि । नाद ।