प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

नरगिसी ^१ संज्ञा पुं॰ [फा॰]

१. एक प्रकार का कपड़ा जिसपर नरगिस की तरह के फूल बने होते हैं ।

२. एक प्रकार का तला हुआ अंडा ।

नरगिसी ^२ वि॰ नरगिस की तरह या रंग आदि का । नरगिस संबंधी । उ॰—अपनी नरगिसी निमानी आँखो का बीमार किया ।—भारतेंदु ग्रं॰, भा॰,२, पृ॰ ५६२ ।