हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

नभस ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. हरिवंश के अनुसार दसवें मन्वंतर के सप्तर्षियों में से एक का नाम ।

२. आकाश (को॰) ।

३. पावस (को॰) ।

४. समुद्र (को॰) ।

नभस ^२ वि॰ बाष्पमय । कुहरेवाला [को॰] ।