हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

नदान पु † वि॰ [फा॰ नादान] बे समझ । बुद्धिहीन । उ॰— दान दे रे जिय को नदान निर्दई कान्ह, बसी सब रैन मोहि अब घर जान दे ।—देव (शब्द॰) ।

२. छोटी उम्र का । इतनी छोटी उम्र का जो संसार का व्यवहार बिलकुल न समझ सकता हो । उ॰—(क) जो जसुमति तें जाय पुकारें । लखि नदान तहँ हम ही हारै ।—रघुनाथ (शब्द॰) । (ख) भैया तोर निपट नदान छोटी ननदी ।—प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ ३४० ।