प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

नचना पु † ^१ क्रि॰ अ॰ [हिं॰ नाचना] नाचना । नृत्य करना । उ॰—सजनी सज नीरद निरखि हरखि नचत इत मोर ।—केशव (शब्द॰) । (ख) काली की फनाली पै नचत बनमाली है ।—पद्माकर (शब्द॰) ।

नचना ^२ वि॰

१. जो नाचता हो । नाचनेवाला ।

२. जो बरबार इधर उधर घूमता रहता हो, एक स्थान पर न रहता हो ।