नगीना संज्ञा पुं॰ [फा॰ नगीनहू, तुल॰ सं॰ नग] १. पत्थर आदि का वह रंगीन चमकीला टुकड़ा जो शोभा के लिये अँगूठी आदि में जड़ा जाता है । रत्न । मणि । मुहा॰—नगीना सा = बहुत छोटा और सुंदर । २. एक प्रकार का चारखानेदार देशी कपड़ा ।