प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

नक्षत्रव्रत संज्ञा पुं॰ [सं॰] पुराणनुसार वह व्रत जो किसी विशिष्ट नक्षत्र के उद्देश्य से किया जाता है । विशेष—जिस नक्षत्र के उद्देश्य से व्रत किया जाता है, व्रत के दिन उस नक्षत्र के स्वामी देवता का पूजन भी किया जाता है ।