नक्षत्रपदयोग
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादननक्षत्रपदयोग संज्ञा पुं॰ [सं॰] फलित ज्योतिष के अनुसार एक प्रकार का योग जो उस समय होता है जब सूर्य जन्म- राशि से छठे स्थान में अथवा मेष राशि में हो और चंद्रमा वृष राशि में हो । विशेष—कहते हैं, इस योग में यदि राजा युद्ध के लिये यात्रा करे तो वह अपने शत्रु को उसी प्रकार परास्त कर सकता है जिस प्रकार हवा बादलों को उड़ा देती हैं ।