प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

नक्कू वि॰ [हिं॰ नाक]

१. बड़ी नाकवाला । जिसकी नाक बड़ी हो । अपने आपको बहुत प्रतिष्ठित समझनेवाला । जैसे,—यह भी बड़े नक्कू बनते हैं । (बोलचाल) ।

२. जिसके आचरण आदि सब लोगों के आचरण के विपरीत हों । सबसे अलग और उलटा काम करनेवाला, जो प्रायः बुरा समझा जाता हैं । जैसे,—हमें क्या गरज पड़ी है जो हम नक्कू बनने जायँ ।