हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

नक्की ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ एक]

१. नक्कीमूठ खेल में 'एक' का दाँव (दे॰ 'नक्कीमूठ') । ताश के पत्तों में का एक्का । (क्व॰) ।

३. जूए के किसी खेल में वह दाँव जिसके लिये 'एक' का चिह्न नियत हो अथवा जिसकी जीत किसी प्रकार के 'एक' चिह्न के आने से हो ।

नक्की † ^२ वि॰ [हिं॰ एक]

१. ठीक । दुरुस्त ।

२. पक्का ।

३. पूरा ।

४. चुकाया हुआ । चुकता । सफा (हिसाब) ।