प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

नक्का ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ नाक] सूई का वह छेद जिसमें डो़रा पहनाया जाता है । सूई में डोरा पिराने का छेद । नाका ।

नक्का ^२ संज्ञा पुं॰

१. ताशा के पत्तों में का एक्का ।

२. दे॰ 'नक्की' और 'नक्कीमूठ' ।

३. कौड़ी ।

नक्का दूआ संज्ञा पुं॰ [हिं॰] दे॰ 'नक्कीमूठ' ।