प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

नकीब संज्ञा पुं॰ [अ॰ नक़ीब]

१. वह आदमी जो राजाओं आदि के आगे उनके तथा उनके पूर्वजों के यश का गान करता हुआ चलता हैं । चारण । बंदीजन । भाट । विशेष—बादशाहों या नवाबों के यहाँ के नकीब केबल सवारी के आगे विरुदावली का बखान करते ही नहीं चलते, बल्कि किसी को उपाधि या पद आदि मिलने के समय अथवा किसी बड़े पदाधिकारी के दरबार में आने के पूर्व उसकी धोषणा भी करते हैं ।

२. कड़खा गानेवाला पुरुष । कड़खैत ।