हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

नकियाना ^१ † क्रि॰ अ॰ [हिं॰ नाक + आना (प्रत्य॰)]

१. नाक से बोलना । शब्दों का अनुनासिकवत् उच्चारण करना ।

२. नाक में दम आना । बहुत दुःखी या हैराना होना । उ॰— हाय बुढा़पा तुम्हारे मारे हम तो अब नकियाय गयन । करत धरत कछु बनतै नाहिंन कहाँ जान अरु कैस करन ।—प्रतापना- रायण (शब्द॰) ।

नकियाना † ^२ क्रि॰ सं॰ नाक में दम करना । बहुत परेशान या तँग करना ।