प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

नकली वि॰ [सं॰ नक़ल + फा़॰ ई (प्रत्य॰)]

१. जो नकल करके बनाया गाया हो । जो असली न हो । कृत्रिम । बनावटी । जैसे, नकली हीरा, नकली केसर, नकली घड़ी । विशेष—नकली चीज प्रायः निकम्मी और निकृष्ट समझी जाती है और लोगों में इसका आदर नहीं होता ।

२. जो असली न हो । खोटा । जाली । झूठा । जैसे,—नकली दस्ता- वेज बनाने के अपराध में उसको दो बरस की सजा हो गई ।