नकद
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादननकद ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰ नकद] तैयार रुपया । रुपया पैसा । धन जो सिक्कों के रूप में हो । जैसे,—उनके पास नकद बहुत है ।
नकद ^२ वि॰
१. (रुपया) जो तैयार हो । (धन) जो तुरंत काम में लाया जा सके । प्रस्तुत (द्रव्य) । जैसे,—हम नकद रुपया लेंगे कोई चीज नहीं लेंगे ।
२. खास ।
नकद ^३ क्रि॰ वि॰ तुरंत दिए हुए रुपए के बदले में । तुरंत रुपया पैसा । देकर या लेकर । 'उधार' का उलटा । जैसे—हमने सब माल नकद लिया है या बेचा है ।
नकद ^४ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ नगद] दे॰ 'नगद३' ।