नंदिमुखी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ नन्दिमुखी] १. तंद्रा । २. भावप्रकाश के अनुसार वह पक्षी जिसकी चोंच का ऊपरी भाग बहुत कड़ा और गोल हो । विशेष—ऐसे पक्षी का मांस पित्तनाशक, चिकना, भारी , मीठा, और वायु, कफ, बल तथा शुक्रवर्धक माना जाता है ।