प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

नंदिघोष संज्ञा पुं॰ [सं॰ नन्दिघोष]

१. अर्जुन के रख का नाम जिसे उन्हें अग्निदेव ने प्रसन्न होकर दिया था । उ॰—सप्तपुत्र गांडिव धनु लीन्हों । नंदिघोष रथ हुतभुक दीन्हों ।— सबल (शब्द॰) ।

२. बंदीजनों की घोषणा ।

३. किसी प्रकार की शुभ या मंगल घोषणा ।