प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

नंदिकेश्वर संज्ञा पुं॰ [सं॰ नन्दिकेस्वर]

१. शिव के द्बारपाल बैल का नाम ।

२. एक उपपुराण जो नंदी का कहा हुआ और चौथा उपपुराण माना जाता है । इसे नंदीश्वर और नदिपुराण भी कहते हैं ।

३. शिव (को॰) ।