हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

नंगाझोली संज्ञा स्त्री॰ [हि॰ नंगा + झोरहा(=किसी चीज को गिराने के लिये हिलाना)] किसी के पहने हुए कपड़ों आदि को उतरवाकर अथवा यों ही अच्छी तरह देखना जिसमें उसकी छिपाई हुई चीज का पता लग जाय । कपड़ों की तलाशी । जामातलाशी । जैसे—इस लड़के ने जरुर पेंसिल चुराई है, इसकी नंगाझीली ली । विशेष—जब यह संदेह है कि किसी मनुष्य ने अपने कपड़ों में कोई चीज छिपाई है, तब उसकी नंगाझोली ली जाती है । क्रि॰ प्र॰—लेना ।—देना ।