हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

धौत ^१ वि॰ [सं॰]

१. धोया हुआ । साफ । जैसे, धोत वसन । धौत पाप इत्यादि ।

२. उजला । जैसे, घौत शिला ।

३. नहाया हुआ । स्नात । उ॰—हरि को विमल यश गावत गोपांगना । मणिमय आँगन नंदराय को बाल गोपाल तहाँ करै रंगना । गिरि गिरि परत घुटुरुवनि टेकत खेलत हैं दोउ छगन मंगना । धूसरि धूरि धौत तनु मंडित मानि यशोदा लेत उछंगना ।—सूर (शब्द॰) ।

धौत ^२ संज्ञा पुं॰ रूपा । चाँदी ।