हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

धौँसना क्रि॰ स॰ [सं॰ दवंसन, दंशन]

१. दबाना । दंड देना । दमन करना । धमकी देना । घुड़की देना । डराना । उ॰ — अपने नृप को यहै सुनायो । व्रजनारी वटपारिन हैं सब चुगली आपुहि जाय लगायो । राजा बड़े बात यह समझी तुम को हम पै धौंसि पठायो । फँसिहारिन कैसे तुम जानी तुम कहुं नाहिन प्रकट देखायो । ब्रजवनिता फँसिहारी जो सब महतारी काहे न बनायो । फंदा फाँसि धनुष बिष काहु सूर श्याम नहिं हमै बतायो ।—सूर (शब्द॰) ।

३. मारना । पीटना ।