प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

धोबी संज्ञा पुं॰ [हिं॰ धोवन] [स्त्री॰ धोबिन]

१. कपड़ा धोनेवाला । वह जो मैले कपड़ों को धो और साफ करके अपनी जीविका करता हो । रजक । उ॰—गुरु धोबी, सिख कापड़ा साबुन सिरजनहार । सुरति सिला पर धोइए निकसै रंग अपार ।—कबीर (शब्द॰) ।

२. वह जाति जो कपड़ा धोने का व्यवसाय करती है । विशेष—हिंदुओँ में यह जाति पहले नीच और अस्पृश्य समझी जाती थी । मुहा॰—धोबी का कुत्ता = वह जो एक ठिकाने जमकर कोई काम न करै । व्यर्थ इधर उधर फिरनेवाला । निकम्मा आदमी । धोबी का छैला = (१) दूसरे के माल पर इतरानेवाला । मँगनी या पराई चीज का घमंड करनेवाला । (२) मँगनी कपड़े पहनकर निकलनेवाला ।

धोबी पछाड़ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ धोबी + पछाड़ना] कुश्ती का एक पेंच जिसमें जोड़ का हाथ पकड़कर कंधे की ओर खींचते हैं और उसे कमर पर लादकर चित गिरा देते हैं ।