प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

धुरंधर ^१ वि॰ [सं॰ धुरन्धर]

१. भार उठानेवाला ।

१. जो सब में बहुत बड़ा, भारी या बली हो । जैसे, धुरंधर पंडित ।

२. श्रेष्ठ । प्रधान ।

धुरंधर ^२ संज्ञा पुं॰

१. बोझ ढोनेवाला जानवर । जैसे, बैल, खच्चर, गधा आदि ।

२. वह जो बोझ ढोता हो । बोझ ढोनेवाला कोई जीव ।

३. रामायण के अनुसार एक राक्षस जो प्रहस्त का मंत्री था ।

४. धौ का पेड़ ।