धाप
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनधाप ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ टप्पा]
१. दूरी की एक नाप जो प्रायः एक भील को और कहीं दो मील की मान जाती है ।
२. लंबा चौड़ा मैदान ।
३. खेत की नाप या लंबाई चौड़ाई ।
धाप ^२ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ धार] पानी की धार (लश॰) ।
धाप ^३ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ धापना] जो भरना । तृप्ति । संतोष ।