धर्मी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनधर्मी ^१ वि॰ [सं॰ धर्मिन्] [स्त्री॰ धर्मिणी]
१. जिसमें धर्म हो । धर्म या गुणविशिष्ट । जैसे, प्रसवधर्मी ।
२. धार्मिक । पुण्यात्मा ।
३. मत या धर्म को माननेवाला । जैसे, भिन्नधर्मी ।
धर्मी ^२ संज्ञा पुं॰
१. धर्म का आधार । गुण या धर्म का आश्रम । जैसे, द्रवत्व धर्म का आधार जल है ।
२. धर्मात्मा मनुष्य ।
३. बिष्णु ।