हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

धमकी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰] दंड देने या अनिष्ट करने का विचार जो भय दिखाने के लिये प्रकट किया जाय । डर दिखाने की क्रिया । त्रास दिखाने की क्रिया ।

२. घुड़की । डाँट डपट । क्रि॰ प्र॰—देना । मुहा॰—धमकी में आना = डराने से डरकर कोई काम कर बैठना ।