धन्य
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनधन्य ^१ वि॰ [सं॰]
१. पुण्यवान् । सुकृती । श्लाघ्य । प्रशंसा के योग्य । बड़ाई के योग्य । कृतार्थ । भाग्यशली । विशेष—इस शब्द का प्रयोग साधुवाद देने के लिये प्रायः होता है । जैसे, किसी को कोई अच्छा काम करते देख या सुनकर लोग बोल उठते हैं—धन्य ! धन्य ! !
२. धन देनेवाला । जिससे धन प्राप्त हो ।
धन्य ^२ संज्ञा पुं॰
१. अश्वकर्ण वृक्ष ।
२. धनिया ।
३. विष्णु ।
४. नास्तिक ।
५. भाग्यशाली व्यक्ति (को॰) ।
धन्य ^३ अव्य॰ साधुवाद या धन्यवाद का व्यँजक [को॰] ।