हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

धनी ^१ वि॰ [सं॰ धनिन्]

१. धनवान् । जिसके पास धन हो । मालदार । रुपए पैसेवाला । दौलतमंद । यौ॰—धनी धोरी = मर्यादावाला । थापवाला । धनी मानी= धनी और प्रतिष्ठित । मुहा॰—बात का धनी = बात का सdglच्चा । दृढ़प्रतिज्ञ ।

२. जिसके पास कोई गुण आदि हो । दक्षतासंपन्न । जैसे, तलवार का धनी ।

धनी ^२ संज्ञा पुं॰

१. धनवान पुरुष । मालदार आदमी ।

२. रखनेवाला आदमी । वह जिसके अधिकार में कोई हो । अधिपति । मालिक । स्वामी । जैसे, कोशलधनी । उ॰—सो राम रमानिवास संतत दास बस त्रिभुवन धनी ।—तुलसी (शब्द॰) ।

३. पति । शोहर ।

धनी ^३ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] युवती स्त्री । वधू । उ॰—श्री हरिदास के स्वामी स्याम तमालै उठँगि बैठी धनी ।—हरिदास (शब्द॰) ।