प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

धनि पु ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ धनी] युवती । वधू । उ॰—धनि वै धनि सावन की रतियाँ पिय की छर्तियाँ लगि सोवति हैं ।—(शब्द॰) ।

धनि ^२ वि॰ [सं॰ धन्य] दे॰ 'धन्य' । उ॰—धनि धनि भारत की छत्रानी ।—हरिश्चंद्र (शब्द) ।

धनि पु ^३ संज्ञा पुं॰ [हिं॰] दे॰ 'धनी' । उ॰—जी ने धनि का हुकुम किया । जी ने बोध का प्याल पिया ।—दक्खिनी॰, पृ॰ १२२ ।