धनकुट्टी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनधनकुट्टी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ धान + कूटना]
१. धान कूटने का काम ।
२. धान कूटने के औजार, ओखली, मूसल । मुहा॰—धनकुट्टी करना = मारते मारते कचूमर निकालना । बहुत पीठना ।
३. उड़नेवाला लाल रंग का एक छोटा (जौ के बराबर) कीड़ा जिसका मुँह काला होता है । यह अपना अगला धड़ इस प्रकार नीचे नीचे ऊपर हिलाता है जैसे धान कूटने की ढेकली । उ॰—कोउ धनकुट्टी कोउ टोड़िन पाँखिन गहि छोड़ी ।—प्रेमधन॰, भा॰ १, पृ॰ ४९ ।