धता
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनधता वि॰ [अनु॰ धत्] चलता । हटा हुआ । जो दूर हो गया हो या किया गया हो । भागा या भगाया गया हो (बाजारू) । मुहा॰—धता करना = चलता करना । हटाना । भगाना । टालना । धता बताना = (१) चलता करना । हटाना । उ॰—जब सौ डेढ़ सौ रुपए हो जाते, तो वह नौकरी को धता बता देते । किन्नर॰, पृ॰ १०० । (२) जो किसी बात के लिये अड़ा हो उससे इधर उधर का बहाना करके अपना पीछा छुड़ाना । धोखा देकर टालना । टालटूल करना । धता होना = चलता होना । चल देना ।