प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

धड़ाम संज्ञा पुं॰ [अनु॰ धड़] ऊपर से एकबारगी कूद या गिरकर जोर से जमीन पानी आदि पर पड़ने का शब्द । जैसे,—छत पर से वह धड़ाम से कूद पड़ा । विशेष—खट, पट आदि अनु॰ शब्दों के समान इस शब्द का प्रयोग केवल 'से' विभक्ति के साथ क्रि॰ वि॰ वत् ही होता है ।