प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

धड़ल्ला संज्ञा पुं॰ [अनु॰ धड़]

१. धड़ धड़ शब्द । धड़ाका । वेग के साथ गिरने, पड़ने, गमन करने आदि का शब्द । मुहा॰—धड़ल्ले से या धड़ल्ले के साथ = (१) बिना किसी रुकावट के । झोंक से । (२) बेधड़क । बिना किसी प्रकार के भय या संकोच के । जैसे, जो कुछ कहना हो धड़ल्ले के साथ कहो ।

२. धूमधड़ाका । भीड़ भाड़ और धूमधाम ।

३. कशमकश । कसामस । गहरी भीड़ ।