धटी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनधटी ^१ संज्ञा [स्त्री॰]
१. चीर । कपड़े की धज्जी ।
२. कौपीन । लिंगोटी ।
३. वह वस्त्र जो स्त्रियों को गर्भाधान के पीछे पहनने को दिया जाता था । विशेष—फलित ज्योतिष के अनुसार गर्भाधान के पीछे मूल, श्रवण, हस्त, पुष्य, उत्तराषाढ़, उत्तराभाद्र या मृगशिरा नक्षत्रों में स्त्री को अच्छे दिन धटी वस्त्र पहनाना चाहिए । यौ॰—धटीदान = गर्भाधान के बाद स्त्री को पुराना वस्त्र देना ।
धटी ^२ वि॰ [सं॰ धटिन्] [वि॰ स्त्री॰ धटिनी] तुलाधारक । डाँड़ी पकड़नेवाला ।
धटी ^३ संज्ञा पुं॰ तुला राशि ।
२. शिव ।
३. व्यापारी । बनिया (को॰) ।