द्वितीय
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनद्वितीय ^१ वि॰ [सं॰] [वि॰ स्त्री॰ द्वितीया] दूसरा ।
द्वितीय ^२ संज्ञा पुं॰
१. पुत्र । विशेष— आत्मा ही पुत्र रूप से जन्म ग्रहण करता है । इससे यह नाम पड़ा ।
२. साथी । सहायक । मित्र (विशेषतः समासांत में प्रयुक्त) ।
३. जोड़ । समकक्ष (को॰) ।
४. वर्ग का दूसरा अक्षर —ख, छ, ठ, थ और फ (को॰) ।
५. मध्यम पुरुष (व्याकरण) ।
६. आधा । अर्धभाग (को॰) ।
द्वितीय क्रि॰ वि॰ [सं॰ द्वितीयम्] दूसरी बार । फिर [को॰] ।