हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

द्राविड़ी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ द्राविडी] छोटी इलायची ।

द्राविड़ी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ द्रविड]

१. द्रविड़ जाति की स्त्री ।

द्राविड़ी ^३ वि॰ द्रविड़ संबंधी । द्रविड़ देश का । मुहा॰— द्राविड़ी प्राणायाम = किसी सीधी तरह होनेवाली बात को बहुत धुमाव फिराव के साथ करना । विशेष— इस मुहा॰ की उत्पत्ति ठीक ठीक नहीं मालूम होती । द्रविड़ लोग प्राणायाम करने में पहले दाहिने हाथ की चुटकी बजाते हुए सिर के आस हाथ घुमाते हैं, पीछे नाक दबाकर प्राणायाम करते हैं । शायद इसी में विशेषता देखकर उत्तरीय भारत के लोग ऐसा कहने लगे हों ।