हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

द्रावक वि॰ [सं॰] द्रवरूप में करनेवाला । ठोस चीज को पान की तरह पतला करनेवाला ।

२. बहानेवाला ।

३. गलानेवाला ।

४. पिघलानेवाला ।

५. हृदय पर प्रभाव डालने वाला । जिससे चित्त आर्द्र हो जाय ।

६. चतुर । चालाक ।

७. पीछा करनेवाला । भगानेवाला ।

८. चुरानेवाला । चोर ।

९. हृदयग्राही ।

द्रावक ^२ संज्ञा पुं॰

१. चंद्रकांत मणि ।

२. जार । व्यभिचारी ।

३. मोम ।

४. सुहागा ।