दौरान
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनदौरान पु † क्रि॰ अ॰ [हिं॰ दौड़ना]
१. दे॰ 'दौड़ना' ।
२. फैलना । छा जाना । उ॰—दूरि लौ दौरत दंतन की दुति ज्यों अधरा उधरैं अति मीठे ।—तोष (शब्द॰) ।
दौरान संज्ञा पुं॰ [फा़॰]
१. दौरा । चक्र ।
२. कालचक्र । दिनों का फेर ।
३. फेरा । बारी । पारी ।
४. सिलसिला । झोंक ।