प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

दौड़ना क्रि॰ अ॰ [सं॰ धोरण, हिं॰ धौरना]

१. साधारण से अधिक वेग के साथ गमन करना । द्रुतगति से चलना । मामूली चलने से ज्यादा तेज चलना । जैसे,—(क) दौड़कर न चलो गिर पड़ोगे । (ख) वह लड़का उधर दौड़ा जा रहा है । संयो॰ क्रि॰—आना ।—जाना ।